STORYMIRROR

Vihaan Srivastava

Inspirational

4  

Vihaan Srivastava

Inspirational

श्रम

श्रम

1 min
396

इच्छा को मजबूती, देती है चाहत,

कर्मठता जीवन में, घोले है राहत,

आलस्य, मक्कारी, छीने जहाँ भी,

मेहनत से मिलती, नहीं कोई आहत,


मन को जुनूनी, जुझारु बनाती

संयम, हिम्मत, दोनो दे जाती,

कौशल व अनुभव, इसमें समाहित

मेहनत से सुख व संतुष्टि आती,


हालात इनमे, सुधरते रहे है,

सपने इन्ही में, सँवरते रहे हैं,

दृढनिश्चय विश्वास, इनमें अटल हैं,

गुमनाम मेहनत से, डरते रहे है,


निष्ठा, लगन से, नसीब निखर जाते है,

पीडित व तंगदिल, गरीब निखर जाते है,

कमजोरी, हीनता, मुख को है छिपाते,

मेहनत से घर और हबीब (प्रिय, करीबी) निखर जाते है।


खुशियों का इनमें धाम है, तृप्ति का मिलना आम है,

इनमें ही जिंदादिली, जज्बो का भी काम है

मंजिले इनमे मिले, अनुभवी हर जाम है,

शक्तिशाली मेहनत को, शत शत प्रणाम है...!!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational