STORYMIRROR

Gaurav Shrivastav

Action Tragedy

4.6  

Gaurav Shrivastav

Action Tragedy

श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

1 min
925


‌जंग से हमें ना डर,

जीत की हमें ना भूख,

चाहे तो मिटा दे तुम्हारे इस नाम को,

चाहे तो मिटा दे तुम्हारे हर काम को।


पीठ पीछे हमला करने से ना होते तुम बड़े,

बड़े हो तुम भले पर उससे बड़ा तुम्हारा पाप है,

भूल गए क्या तुम की तुम्हारा कौन बाप है।


हर गलती तुम्हारी माफ की है,

हर बार जंग में तुम्हें हार दी है,

फिर भी तुम नहीं सुधरते, सामने नहीं लड़ते,

तुम हो वो कचरा जो हमेशा रहोगे सड़ते।


मानते थे तुमको अपने दोस्त जैसा,

पर जो दोस्त को भी काँँट ले तुम हो साँँप वैसे,

बस अब नहीं सहन होता तुम्हारा ये काम,

बस अब नहीं सहन होता तुम्हारा ये नाम।


सब्र करलो थोड़ा नहीं अब तुम बचोगे,

हमला करने से भी अब तुम डरोगे,

आक्रोश हर हिन्दुस्तानी का बरसेगा अब तुम पर,

हर शहीद जवान का डर रहेगा अब तुम पर।


ये नया हिंदुस्तान है कभी ना पीछे जाएगा,

अब ये तुम्हे घर में घुस के ही मारेगा।

श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं उन शहीद जवानों को,

जिनसे रक्षा मिलती है हमारे परिवारों को।


अब हम साथ है यही तुम्हारे पास है,

तुम हो देश के रक्षक, दुश्मनों के भक्षक,

ये देश है हमारा,

बस अब बंद होगी उनकी बक-बक।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action