शक्ति पुंज कौन ?
शक्ति पुंज कौन ?
शक्ति पुंज वह नहीं जो कल्पनाओं
की नींव ...
पर जो खड़े होते हैं !
यथार्थ में ऐसे शक्ति पुंज बहुत कमज़ोर होते हैं ...
जो बस माया की छाया से चलते हैं ...
जो बस मनोरंजन की दुनिया के आदर्श होते हैं !
पर असलियत में ऐसे व्यक्तित्व अपना मूल्य खोते हैं !
आज शक्ति से सम्पन्न बस वही नजर आते हैं !
जो मददगार के रूप में अपनी छवि से समाज को
दिशा दिखाते हैं ...
जो दीन हीन लोगों की निस्वार्थ सेवा करके लोगों के
दिल में अपनी जगह बनाते हैं ...
वे शक्ति पुंज नहीं जो सिर्फ रुपहले परदे पर अभिनय
से लोगों का दिल बहलाते हैं ..
वरन वे जो असल जिंदगी में सुपरहीरो की भुमिका
निभाते हैं !
बैटमैन आयरन मैन तो बस सिल्वर स्क्रीन में ही
जादुई करिश्मा दिखाते हैं !
पर आज के महामारी के दौर में सच्चे हीरो वही जो
सेवाभाव से कर्तव्यनिष्ठा से अस्वस्थ लोगो की सेवा
करते जा रहे हैं !
जो महामारी के होते हुए भी निस्वार्थ रूप से
परोपकार किए जा रहे हैं !
आज के समय में विश्व को ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ सुपर हीरो
की जरूरत है !
जो अपने जज़्बे से अपने सेवाभाव से महामारी की लड़ाई
में दे अपना योग्दान !
तभी हो पाएगी वैश्विक महामारी की रोकथाम तभी देश को
कोरोना की जंग से मिल पाएगा समाधान !
