STORYMIRROR

Prachi Beeka

Classics Inspirational

3  

Prachi Beeka

Classics Inspirational

शिक्षक ही होते हैं

शिक्षक ही होते हैं

1 min
292

एक शिक्षक ही होते ही हैं,

जो हमें जमीं से उठा कर

आसमां पर बिठा देते हैं।


खाली, नन्हे हाथों में

अनमोल ज्ञान थमा देते हैं।

एक सुने, खाली जीवन को

रंग भरा बना देते हैं।


एक अनजान राही को

उसका लक्ष्य दिखा देते है।

खुद मोम की तरह पिघल कर,

एक विद्यार्थी का जीवन जगमगा देते हैं।


एक शिक्षक ही होते हैं,

जो हमें जमीं से उठा कर

आसमां पर बिठा देते हैं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics