STORYMIRROR

Prachi Beeka

Inspirational

3  

Prachi Beeka

Inspirational

डरने की क्या है बात ?

डरने की क्या है बात ?

1 min
215

डरने की क्या है बात ?

सारा ब्रह्माणड हैै तुम्हारे साथ ।

जल्द ही रंगीन हो जाएगी येे काली रात ।।

जला डाल जो भी है नकारात्मक तेरे आस पास ।।


कर अपने आलस्य का नाश ।

खुद पर रख विश्वास ।।

तुम हो इस दुनिया के लिए खास ।

तुम निश्चय ही जीतोगे यही है एक आस ।।

जब सारा ब्रह्माणड हैै तुम्हारे साथ ।

तो डरने की क्या है बात ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational