शीर्षक - भोर का तारा
शीर्षक - भोर का तारा
देश हमारा सबसे न्यारा
देश हमारा सबसे प्यारा ।
मंदिर मस्जिद एक यहाँ पर
है गिरजाघर गुरुद्वारा ।।
ऋषियों ने पावन वेद दिए
गुरुओं ने पावन वाणी ।
बाइबिल का है दर्शन न्यारा
अज़ान है भोर का तारा।।
देश हमारा सबसे न्यारा
देश हमारा सबसे प्यारा।
