शेर
शेर
उनके जलवें कहाँ
ब-रस्म होते हैं
वो जहाँ हो वहाँ
तिलिस्म होते है
उनको देखा तो
ये अहसास हुआ
हसरतों के भी
जिस्म होते है।
उनके जलवें कहाँ
ब-रस्म होते हैं
वो जहाँ हो वहाँ
तिलिस्म होते है
उनको देखा तो
ये अहसास हुआ
हसरतों के भी
जिस्म होते है।