STORYMIRROR

नवीन जोशी 'नवा'

Inspirational

4  

नवीन जोशी 'नवा'

Inspirational

ज़िंदगी जीने की

ज़िंदगी जीने की

1 min
438


ज़िंदगी जीने की होती है जो क़ीमत समझो।

मौत के दाम तो सस्ती है शहादत समझो।


यूँ तो क़िस्मत से बँधी रहती है बरकत अपनी,

गरचे मेहनत से बँधी रहती है क़िस्मत समझो, 


अहल-ए-वहशत पे तबस्सुम को न करना ज़ाया,

इनसे सँभली है न सँभलेगी ये दौलत समझो।


ढूँढते हो कहाँ भगवान को इंसानों में, 

इन में इंसान मिले तो भी ग़नीमत समझो।


या तो महबूब बनाएँगे तुम्हें या तो ख़ुदा, 

गर मुहब्बत न समझ पाओ इबादत समझो।


आदतों में न करो अपनी 'नवा' को शामिल,

जो न छूटे कभी ये है वो बुरी लत समझो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational