शब्द
शब्द
शब्दों में बड़ी ताक़त है
इंसान सदा नहीं रहता
पर शब्द जिंदा रहते हैं
किताबों में महफूज रहते हैं
वक्त कितना भी बदले
पर ये नये से रहते हैं
ले जाते है पुराने समय में
तत्कालीन जानकारी देते हैं
हमारे गौरवशाली इतिहास से
हमें परिचित कराते हैं
आज वो रचनाकार भले ही नहीं
पर शब्द उनके सदा जिंदा ही रहेंगे
समाज आईना सदा दिखाते रहेंगे।