भारत
भारत
मेरा भारत देश बहुत विशेष है
कितनी महान सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है
सूरज की किरणें जहां करतीं अभिनंदन हिमालय का
मानो स्वर्णिम हार बनीं हों ऊंची पर्वत की चोटियों का
बुद्ध, महावीर ने जहां अहिंसा का संदेश दिया
सम्राट अशोक ने जहां भिक्षु बन जीवन जिया
शास्त्रों और शस्त्रों में जहां ज्ञान को ही चुना गया
अतिथि को देव तुल्य समझा गया
सत्य को सदा जीवन में आगे ही रखा गया
करतें हैं हम सब मिलकर जयगान
उस देवभूमि भारत का।