डर
डर
डर से बड़ा डर लगता है
सबको ही यह परेशान करता है
बच्चों को परीक्षा का डर
युवक को बेरोजगार का डर
रोगी को अपनी बीमारी का डर
सैनिक को युद्ध का डर
प्रेमी को प्रेम की स्वीकृति का डर
प्रदूषण से धरती के अस्तित्व के खतरे का डर
इस डर से जीत सकते हो डर के आगे चल पाओगे
पीछे यह रह जाएगा तुम डर के पार पहुंच जाओगे