STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Abstract

4  

Kavita Sharrma

Abstract

जीवन और तकनीक

जीवन और तकनीक

1 min
288


आवश्यकता ने हमेशा दिखाया रास्ता 

इंसान ने आविष्कार का हाथ थामा

नई नई खोजों से सपने साकार किए 

अद्भुत अविश्वसनीय चमत्कार सच किए 

नई तकनीक से जीवन पूरा ही बदल गया

इक फोन के बटन से मुश्किलों का हल मिला 

दूर बैठे अपने इक पल में सामने देख हैं पाते 

घर बैठे ही सामान आसानी से पा जाते 

लंबी-लंबी कतारों से बच कर वक्त बचा हैं लेते 

काम पर गर न जा सको तो घर से काम करो 

भविष्य को अपनी मेहनत से संवार लो 

तकनीक के इस युग में सब आसान हुआ 

इसके बिना आज जीवन जीना कठिन है हुआ 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract