जीवन और तकनीक
जीवन और तकनीक
आवश्यकता ने हमेशा दिखाया रास्ता
इंसान ने आविष्कार का हाथ थामा
नई नई खोजों से सपने साकार किए
अद्भुत अविश्वसनीय चमत्कार सच किए
नई तकनीक से जीवन पूरा ही बदल गया
इक फोन के बटन से मुश्किलों का हल मिला
दूर बैठे अपने इक पल में सामने देख हैं पाते
घर बैठे ही सामान आसानी से पा जाते
लंबी-लंबी कतारों से बच कर वक्त बचा हैं लेते
काम पर गर न जा सको तो घर से काम करो
भविष्य को अपनी मेहनत से संवार लो
तकनीक के इस युग में सब आसान हुआ
इसके बिना आज जीवन जीना कठिन है हुआ