शायद
शायद
शायद कोई नहीं जानता की वो कितना काबिल है,
शायद कोई ये भी नहीं जानता कि उससे
बेहतर ये काम कोई और नहीं कर सकता,
शायद कोई नहीं जानता की वो कितना खुश हंसीन है,
शायद कोई ये भी नहीं जानता की इस
ज़िन्दगी की रफ्तार में वो किस हद तक सुंदर है,
शायद कोई नहीं जानता की
उसकी एक मुस्कान कितनी नायाब है,
शायद कोई ये भी नहीं जानता की
उससे कोई बेशुमार मोहब्बत करता है,
शायद कोई नहीं जानता की वो
किताब के पन्ने का वो सबसे खूबसूरत हिस्सा है।
