बात
बात
1 min
550
बात तो हुई होगी मनुष्य और प्रकृति के बीच तभी बरसात आई है,
बिछड़ने की रुत ये अपने साथ लाई है,
बासिंदो से इन बूंदों ने उनका घर छीन लिया,
अफात है ये बरसात जिसने कच्चे मकान को ढहा दिया,
छत से टपकती बूंदों ने मानों सारे सपने तोड़ दिए हो,
इन काले बादलों ने माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है,
किसी को ये बरखा रास आई है,
तो किसी के लिए ये अपने साथ काल लाई है,
बात तो हुई होगी मनुष्य और प्रकृति के बीच तभी बरसात आई है..!
