STORYMIRROR

Viral Rawat

Abstract

4  

Viral Rawat

Abstract

सफ़र

सफ़र

1 min
26K

तनिक ठहर जा पथिक

बहुत लम्बा है तेरा सफ़र

थक जायेगा गिर जायेगा

कुछ तो कर ले फिकर।


जल्दी चलकर क्या पायेगा,

कितना दूर निकल जायेगा,

दुनिया की इस भेंड़चाल में,

बकरी बनकर रह जायेगा,


माना है अभिमन्यु तू,

पर जीवन के इस चक्रव्यूह,

के कितने द्वार तोड़ पायेगा।

सफल हो गया गर फिर भी,

तो अंतर्मन में पछतायेगा।


चार पहर के जीवन में

तू दौड़ा तीन पहर,

जीवन के रस, राग,

रंग की थी न तुझे खबर।


तनिक ठहर जा पथिक

बहुत लम्बा है तेरा सफ़र।

पग-पग चल चलता जायेगा,

अपनी नई डगर बनाएगा,


जीवन की अनेक त्रुटियों से,

अनायास बचता जायेगा,

पक्का एक इरादा कर,

खुद से ही ये वादा कर,


लक्ष्य यदि है पर्वत चोटी,

तो तू पर्वत चढ़ जायेगा।

करनी कठिन है कथनी

सुलभ मैं फिर भी कहता मगर।


तनिक ठहर जा पथिक

बहुत लम्बा है तेरा सफ़र।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract