STORYMIRROR

Viral Rawat

Inspirational

3  

Viral Rawat

Inspirational

प्यारी माँ तुझको प्रणाम

प्यारी माँ तुझको प्रणाम

1 min
11.7K

प्यारी माँ तुझ को प्रणाम, प्यारी माँ तुझ को प्रणाम।

तुझ से आया धरती पर मैं तुझ से पाया अपना नाम।

प्यारी माँ तुझ को प्रणाम, प्यारी माँ तुझ को प्रणाम।।


मुझ को हाथों से खिलाती,

अपनी गोदी में सुलाती,

आये ना निंदिया मुझे तो,

लोरियां तू ही सुनाती,

सर पे तेरे हाथ कोमल, देते माँ मुझ को आराम।

प्यारी माँ तुझ को प्रणाम, प्यारी माँ तुझ को प्रणाम।।


सुबह सबसे पहले उठना,

रात सबसे देर जगना,

माँ भी तो थकती सही है,

फिर भी क्यूँ रूकती नहीं है,

करती रहती मेरे काम, सुबह, दोपहर और शाम।

प्यारी माँ तुझ को प्रणाम, प्यारी माँ तुझ को प्रणाम।।


रोज मेरी राह तकती,

मेरे बिन हर पल मचलती,

ग़म से जब आँखें छलकती,

मेरे संग माँ भी बिलखती,

मेरी लम्बी उम्र खातिर, करती रहती व्रत तमाम।

प्यारी माँ तुझ को प्रणाम, प्यारी माँ तुझ को प्रणाम।।


दुःख पड़े तुझ को पुकारूँ,

सुख में भी तुझ को निहारूँ,

कामना है सारा जीवन,

तेरी छाया में गुज़ारूँ,

मुझ पे अटल विश्वास तेरा, देता उर्जा अविराम।

प्यारी माँ तुझ को प्रणाम, प्यारी माँ तुझ को प्रणाम।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational