STORYMIRROR

Viral Rawat

Abstract

4  

Viral Rawat

Abstract

मेरा अशांत मन

मेरा अशांत मन

1 min
385

मेरा अशांत मन कुछ करना चाहता है

आशाओं के बोझ तले दबा ये छोटे बच्चे सा,

ठूंठ हो चुके पेड़ के अंतिम सूखे पत्ते सा,

ऊपर उड़कर मस्त हवा में झुमके बहना चाहता है।


मेरा अशांत मन कुछ करना चाहता है

हो जाता है दुखी कभी ,कभी खिल उठता है फूलों सा,

कभी रुई सा कोमल लगता,कभी चुभ जाता है शूलों सा

कभी चाहता दम भर जीना,एक पल में मरना चाहता है।


मेरा अशांत मन कुछ करना चाहता है

चंचल है डोलकर बहुत दूर चला जाता है,

फिर जीने की लालसाओं में बंधकर वापस लौट आता है,

कभी भविष्य, कभी भूत, कभी वर्तमान में रहना चाहता है।


मेरा अशांत मन कुछ करना चाहता है

नदी की तरह बहना, तितली की तरह उड़ना,

चांदनी की तरह झरना चाहता है

मेरा अशांत मन अब बस शांत रहना चाहता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract