सबसे बड़ा सच
सबसे बड़ा सच
तू जो साथ है तो हंसते हंसते चलती है जिंदगी
बिन तेरे भी आसूं पीते हुए
अकेलापन को यार बनाकर गुजर जाएगी जिंदगी
सच है कि जब तक मौत न आए
जितना भी सितम हो
सबकुछ सहते हुए इस संसार में जी रहे हैं लोग
क्योंकि सबसे बड़ा सत्य है जीवन
उससे बड़ा और कोई नहीं
ये बात को
बिन कुछ सवाल किए स्वीकार करते हैं लोग
शास्त्र कहता है मौत सत्य है जीवन नहीं
पर हम कहते हैं गर मौत सत्य है
जीवन भी उससे बड़ा सत्य है
जीने की तमन्ना के सामने
मौत का अत्याचार और आतंक कुछ भी नहीं
एक बार तुम किसी हॉस्पिटल को जाओ मेरे यार
मौत और लोगों के जिजीविषा दोनों को
साथ साथ एहसास कर लोगे तुम
सबसे बड़ा सत्य है जीवन
उससे बड़ा कोई नहीं
दिल से उसका जय जय कार जरूर बोलोगे तुम।
