STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Comedy Tragedy Fantasy

4  

LALIT MOHAN DASH

Comedy Tragedy Fantasy

सबसे बड़ा सच

सबसे बड़ा सच

1 min
407

तू जो साथ है तो हंसते हंसते चलती है जिंदगी

बिन तेरे भी आसूं पीते हुए 

अकेलापन को यार बनाकर गुजर जाएगी जिंदगी


सच है कि जब तक मौत न आए

जितना भी सितम हो

सबकुछ सहते हुए इस संसार में जी रहे हैं लोग

क्योंकि सबसे बड़ा सत्य है जीवन

उससे बड़ा और कोई नहीं

ये बात को 

बिन कुछ सवाल किए स्वीकार करते हैं लोग


शास्त्र कहता है मौत सत्य है जीवन नहीं

पर हम कहते हैं गर मौत सत्य है 

जीवन भी उससे बड़ा सत्य है

जीने की तमन्ना के सामने 

मौत का अत्याचार और आतंक कुछ भी नहीं


एक बार तुम किसी हॉस्पिटल को जाओ मेरे यार

मौत और लोगों के जिजीविषा दोनों को

साथ साथ एहसास कर लोगे तुम


सबसे बड़ा सत्य है जीवन 

उससे बड़ा कोई नहीं

दिल से उसका जय जय कार जरूर बोलोगे तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy