सब अच्छा होगा
सब अच्छा होगा
युह मायूस ना बैठ
सब ठीक हो जायगा।
यूह थक के चूर ना हो
सब ठीक हो जायगा।
अपना संयम ना खो
सब ठीक हो जायगा।
अपने आप पे विश्वास रख
सब ठीक हो जायगा।
यूं तो हार के पैग़ाम से दर मत
सब ठीक हो जायगा।
उम्मीद ना छोड़
सब ठीक हो जायगा।
अरे मेरे मुसाफिर
यूं जिंदगी के रास्ते पे डगमगा मत
सफर बहुत लंबा
यूं तो थक के बैठ ना तू।
रात का अंधेरा शांति लता है
दिन का उजाला संघर्ष लता है
फिक्र मत कर
सब ठीक हो जायगा।
