साज़ तुम हो
साज़ तुम हो
गीतों का मेरे, साज़ तुम हो,
मेरी कविताओं की, आवाज तुम हो,
ख्वाबों का मेरे, आगाज़ तुम हो,
मेरी ख्वाइशों का, फरवाज़ तुम हो,
फरियादों को मेरे, नवाज़ तुम हो,
मेरे सभी सवालों का, जवाब तुम हो।
गीतों का मेरे, साज़ तुम हो,
मेरी कविताओं की, आवाज तुम हो,
ख्वाबों का मेरे, आगाज़ तुम हो,
मेरी ख्वाइशों का, फरवाज़ तुम हो,
फरियादों को मेरे, नवाज़ तुम हो,
मेरे सभी सवालों का, जवाब तुम हो।