STORYMIRROR

Rahul Singh

Abstract Fantasy

4  

Rahul Singh

Abstract Fantasy

सावन

सावन

1 min
223

वह सावन की बारिश

वह सावन की रिमझिम

है मेरे लिए जैसे खुशियों के मेला


काली घटाएं बरखा बन के छायें

जी ललचायें, बस रहा न जाएं

जी चाहें जैसे बस बरसे जाएँ, बरसे जाएँ


आज जब बरसे मेघ रे

तन मन भीग गया रे

बस इस असमंजस में हूँ 

की वह सावन की बूँदें थी

या फिर मेरा प्यार


जब मौसम ने ली अंगड़ाई

खेतों में फसलें लहराई

जब बारिश ने मुखरा चूमा

महक उठी पुरवाई


सावन की बूँदें अनेक जीवों की प्यास बुझा जाती है

जीवो को नया जीवन दे जाती है

तन के गर्मी को हर के शीतलता का अनुभव करा जाती है

खेतों को हरियाली का उपहार दे जाती है


बस ऐसा ही है ये यह सावन का महीना

सावन का ये महीना मन को लुभाएं 

है गुज़ारिश मेरी

हर दिन बस सावन आये

बस हर रोज  सावन आये

और ऐसे ही नित नए उपहार लाएं


हर दिन बस सावन आये

बस हर रोज सावन आये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract