STORYMIRROR

Rahul Singh

Tragedy Inspirational

4  

Rahul Singh

Tragedy Inspirational

वीर जवान

वीर जवान

1 min
318

दिल आज नतमस्तक है शहीदों के नाम

असंख्य वीरों को मेरा नमन


खोया है जिसने सिंदूर अपना

वह पत्नी नाजाने कैसे सोई होगी

खोया है जिसने लाल अपना

वह माता भी कहां सोई होगी

शायद उन घरों की दीवारें भी रोई होगी


कतरा-कतरा बहा कर हमने आजादी पाई

इस रक्त के सैलाब का हिसाब देगा कौन

उबलता है खून मेरा आतंकियों के बारे में सोच कर

आखिर कब तक रहूं मैं मौन


छलनी किया जिन दहशतगदो ने सीना हमारा

उन्हें उनकी औकात अब दिखा देनी होगी 

घुसकर आतंकियोंं के ठिकाने अब नेस्तनाबूद कर देनी होगी

उन्हें जड़ से उखाड़ देने की घड़ी अब आ गई है





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy