STORYMIRROR

Rahul Singh

Others

3  

Rahul Singh

Others

मेरी प्यारी बिटियाँ

मेरी प्यारी बिटियाँ

1 min
258

मेरी प्यारी बिटियाँ

थोड़ी चंचल, मगर प्यारी सी गुड़िया मेरी बिटियाँ 

उदासी के हर दर्द का मरहम,दवा और इलाज मेरी बिटियाँ

पापा कह कर जब लिपटे मुझसे मन गद-गद कर जाती मेरी बिटियाँ

आँगन की खिलखिलाहट , घर की रौनक मेरी बिटियाँ

फूलों से नाज़ुक, प्यारी नन्ही सी कली मेरी बिटियाँ


मेरी ख्याल रखती मेरी बिटियाँ

दौड़कर पानी लाती मेरी बिटियाँ

मेरी जान

मेरी कमज़ोरी

मेरी साँसों की डोरी

मेरी प्यारी बिटियाँ

उसकी मासूमियत भरी मस्ती मन मोह लेती है

मेरे लिए तो कोई जन्नत की फूल है 

मेरी प्यारी बिटियाँ

मेरी प्यारी बिटियाँ


मेरी बेटी, हौसलों का उड़ान दिल में जलाये रखना

काटें हो चाहे जितने भी, पग न रुकाना

माता पिता का प्रेम कभी न बिसराना

कार्य ऐसा करना जो हमेशा याद रखा जाये

बड़ो का तुम पर हमेशा आशीर्वाद रहे

मेरी प्यारी बिटियाँ

मेरी प्यारी बिटियाँ।



Rate this content
Log in