अध्यापक
अध्यापक
अध्यापक आपके चरण कमल पर
हम सादर शीश झुकाते हैं
हो आप ज्ञान के महासागर
नतमस्तक हम आपको करते हैं
बुद्धि विवेक से निखारा हम सबको
हम अभिनंदन आपको करते हैं।
होते अगर नहीं अध्यापक
मिटता नहीं मन का अंधियारा
मन-मंदिर में ज्योत ना जलता
लक्ष्य न दिखाई पड़ता
पग आगे रखनेे में डर लगता।
देकर अपने ज्ञान की पोटली
हमें योग्य बनाते अध्यापक
जीवन की राह दिखाते अध्यापक
सत्मार्ग पर चलना सिखाते अध्यापक
हमारे जीवन सवारते अध्यापक।
इस दुनिया के लिए आपका योगदान अतुलनीय एवं अमूल्य है
अच्छा समाज बनता सिर्फ आपके मार्गदर्शन से
मैं तहे दिल से आपका शुक्रगुजार हूं
शत शत नमन !
सारे अध्यापक को
सारे अध्यापक को ।
