STORYMIRROR

Rahul Singh

Others

4  

Rahul Singh

Others

अध्यापक

अध्यापक

1 min
489

अध्यापक आपके चरण कमल पर

हम सादर शीश झुकाते हैं

हो आप ज्ञान के महासागर

नतमस्तक हम आपको करते हैं

बुद्धि विवेक से निखारा हम सबको

हम अभिनंदन आपको करते हैं।


होते अगर नहीं अध्यापक

मिटता नहीं मन का अंधियारा

मन-मंदिर में ज्योत ना जलता

लक्ष्य न दिखाई पड़ता

पग आगे रखनेे में डर लगता।


देकर अपने ज्ञान की पोटली

हमें योग्य बनाते अध्यापक

जीवन की राह दिखाते अध्यापक

सत्मार्ग  पर चलना सिखाते अध्यापक

हमारे जीवन सवारते अध्यापक।


इस दुनिया के लिए आपका योगदान अतुलनीय एवं अमूल्य  है

अच्छा समाज बनता सिर्फ आपके मार्गदर्शन से 

मैं तहे दिल से आपका शुक्रगुजार हूं

शत शत नमन !

सारे अध्यापक को 

सारे अध्यापक को ।


Rate this content
Log in