STORYMIRROR

Twinckle Adwani

Romance Tragedy

4  

Twinckle Adwani

Romance Tragedy

तेरे प्यार में हमने सबको

तेरे प्यार में हमने सबको

1 min
432

तेरे प्यार में हमने सबको ठुकरा दिया,

तूने मुझे ठुकरा कर मेरी गलतियों

का एहसास दिला दिया। 

तेरे हजार गुनाह माफ किए मगर  

आज तूने मुझे गुनहगार बना दिया।


तेरे संग प्यार में कितना वक्त गुजार दिया, 

तूने वक्त नहीं कह कर मुझे

मेरा वक्त दिखा दिया। 

मैं सुबह शाम बस तेरी खुशी

के वास्ते सब काम किया,

तुझे ही अपना समझा फिर भी, ठुकरा दिया। 


तेरे प्यार में हर अरमान मिटा दिया,

तूने मेरे सपने को तोड़कर 

प्यार भरे एहसासों को

कुछ पलों में भुला दिया,

हकीकत से मेरा वास्ता करा दिया। 


तेरे प्यार को ईश्वर की तरह समझा, 

तूने मेरी दोस्ती, प्यार का

मजाक बना दिया। 

हर सुख-दुख तुझे

अपना समझकर कहा मैंने,

तूने दुनिया को बता दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance