STORYMIRROR

साथी और समाज

साथी और समाज

1 min
618



है अतुल्य जीवन का रिश्ता,

टूटे से नहीं टूटता है।

चाहे कितने तूफाँ आये ,

मंजिल सबको मिलती है।


कटुता कुंठित करती है,

क्षण में मलिन हुए जाते हैं।

पर हृदयतंत्र मानो,

आपस में बंध जाते हैं।


कुछ क्षण मानो राग द्वेष का,

चाहत हृदय में उभरती है।

पर थोड़े ही क्षण में मानो,

प्यार प्रगाढ़ उमड़ता है।


दूर किनारे रहना मुश्किल,

जग में अकेले रह नहीं सकते।

चाहे कितने दूर हो जाओ,

साथी समाज को तज नहीं सकते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational