साथ
साथ
साथ हो तेरा तो हर डगर पार कर दे
यही सोच कर हम अपने पिता का आँगन छोड़ चले
जीवन बिताना है तेरे संग हर मोड़ पे
कठिनाइयाँ आएगी जितनी भी हम एक साथ लड़ ले
चुना है तुम्हें जीवन साथी हम ने
सदा तू हमारे साथ चल ले
पूरा कर दे हर वादा अपना जो हमने
अग्नि के संग लिए
सात जन्मो का साथ है हमारा
इसे पूरा करेंगे हम एक दूजे का साथी बन के

