साथ तेरा मेरा
साथ तेरा मेरा
हो साथ तेरा मेरा कुछ इस तरह:
"तू मेरी नींद बन जा मै तेरा ख़्वाब बनूं,
तू मेरे गीत बन जा मै तेरे साज़ बनूं,
तू मेरी बात बन जा मै तेरे राज़ बनूं,
तू मेरा मीत बन जा मै तेरी प्रीत बनूं,
तू मेरी कोशिशें बन जा मै तेरी जीत बनूं,
तू मेरा दिल बन जा मै तेरी धड़कन बनूं,
तू मेरे शब्द बन जा मै तेरी कहानी बनूं,
यूं इस तरह हो साथ तेरा मेरा ऐ सनम-
तू बन जा मेरी ज़िन्दगी मै तेरी जिंदगानी बनूं।

