प्रेरणा गीत
प्रेरणा गीत
ये वक़्त न ठहरा है,ये वक़्त ना ठहरेगा।
यूं ही गुज़र जाएगा,घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
शिक्षा के सागर से, पाए हैं जो मोती।
अंक जो कभी कम आएं ,घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
ये वक़्त ना ठहरा है, ये वक़्त ना ठहरेगा।
यूं ही गुज़र जायेगा, घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम, घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम, घबराना कैसा।
ये हार जीत जीवन में , आते और जाते हैं।
हार जो पहले जाओ , घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम ,घबराना कैसा
हिम्मत से क
ाम लो तुम,घबराना कैसा।
जब पढ़ने कि ठानी है, मंज़िल मिल जायेगी।
है राह ज़रा मुश्किल , घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम, घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
ये वक़्त ना ठहरा है, ये वक़्त ना ठहरेगा।
यूं ही गुज़र जाएगा, घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
चमक पढ़ाई की, चमकती है दुनिया मे।
पीछे जो कभी हो जाओ,घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।
ये वक़्त ना ठहरा है, ये वक़्त ना ठहरेगा।
यूं ही गुज़र जाएगा, घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम घबराना कैसा।
हिम्मत से काम लो तुम,घबराना कैसा।