जल बचाओ
जल बचाओ
1 min
371
जल बचाओ, जल बचाओ, जल बचाओ,
आने वाली पीढ़ी का तुम कल बचाओ।
जल बचाओ, जल बचाओ, जल बचाओ,
आने वाली पीढ़ी का तुम कल बचाओ।
जल से है जीवन की आशा,
स्वच्छ जल हम सबकी अभिलाषा।
धरती को पहले जैसा हम बनाएंगे,
जल की एक- एक बूंद हम बचाएंगे।
जल ही है किसानों की आशा,
जल के बिन होगी निराशा।
जल है सबसे ज़रूरी तत्व,
सबसे अधिक है जल का महत्व।
पृथ्वी को फ़िर से स्वर्ग बनाना है,
इसलिए जल को हमें बचाना है।
जल बचाओ, जल बचाओ, जल बचाओ,
आने वाली पीढ़ी का तुम कल बचाओ।