STORYMIRROR

Zeba Khan

Children Stories Inspirational

4.5  

Zeba Khan

Children Stories Inspirational

पर्यावरण बचाना है!

पर्यावरण बचाना है!

1 min
613


फ़ैला है प्रदूषण पर्यावरण बचाना है!

हमको तुमको सबको मिलकर पेड़ लगाना है!

जंगल और पेड़ों को कटने से बचाना है!

नदियों के जल को भी स्वच्छ बनाना है!

हमको ,तुमको ,सबको मिलकर पेड़ लगाना है!

हमको ,तुमको ,सबको मिलकर पेड़ लगाना है!


ग्लेशियरों को पिघलने से बचाना है!

नदियों के जलस्तर को भी बढ़ाना है!

पर्यावरण रक्षा की अलख जगाना है!

फ़ैला है प्रदूषण पर्यावरण बचाना है!

हमको ,तुमको ,सबको मिलकर पेड़ लगाना है!

हमको ,तुमको ,सबको मिलकर पेड़ लगाना है!


जानवरों को विलुप्त होने से बचाना है!

जंगलों की तादाद भी बढ़ाना है!

जहाँ नहीं आया परिवर्तन लाना है!

फ़ैला है प्रदूषण पर्यावरण बचाना है!

हमको ,तुमको ,सबको मिलकर पेड़ लगाना है!

हमको ,तुमको ,सबको मिलकर पेड़ लगाना है!


Rate this content
Log in