सामान्य जीवन प्रभाव
सामान्य जीवन प्रभाव
मैं एक ऑटो चालक
परिवार चलाने वाला संचालक,
कोरोना वायरस का मेरी
जिंदगी में भी असर,
कोरोना वायरस के कारण
स्कूल,कॉलेज,सिनेमाघर
पार्क इत्यादि है बंद
इसके बंद हो जाने से
सवारी आना जाना हुआ बंद,
सवारी के बंद हो जाने से
अपना धंधा पानी हुआ बंद,
सर पर ऑटो के किस्तों का कर्ज
परिवार में बच्चों को पढ़ाने का फर्ज
घर में पड़ी बीमार पत्नी का
दवा के बिना कहां कोई मर्ज?
ऑटो चलन स्थिर पड़ जाने से
कहां चल रहा अपना खर्च ?
बोझ में दबता जा रहा
कर्ज में धंसता जा रहा,
इस वायरस के आ जाने से
स्थिति अपनी बिगड़ रही
देश की स्थिति बिगड़ रही
पूरे राष्ट्र की स्थिति बिगड़ रही,
साथ मिलकर अब हमें चलना
इस रोग से अब हमें नहीं डरना
इसे एक जंग समझकर
अब हमें इससे है लड़ना।।
