STORYMIRROR

Fahima Farooqui

Classics Inspirational

4  

Fahima Farooqui

Classics Inspirational

रमज़ान

रमज़ान

1 min
288

पैग़ाम रहमतों का लेकर,

आ रहा रमज़ान है।


मांग लो मग़फ़िरत अपनी,

कह रहा क़ुरआन है।


भूख प्यास महसूस करो मुफ़लिस की,

यही तो पैग़ाम दे रहा रमज़ान है।


कैसे अज़मत बयां करूँ उस माह की,

जिसमे में नाज़िल हुआ क़ुरआन हैं।


रोज़ेदार के लिए जन्नत मे ख़ुदा ने,

बनाया अलग ही मक़ाम है।


रोज़ेदार होंगे दाख़िल जिससे वो,

जन्नत का दरवाज़ा रयान है।


झुकता वही है सजदों में रब के,

जिसका मुक़म्मल ईमान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics