STORYMIRROR

Dravin Kumar CHAUHAN

Fantasy Others

2  

Dravin Kumar CHAUHAN

Fantasy Others

रक्त

रक्त

1 min
12

अब जमाना बदल गया है इतिहास को तोड़ मरोड़ कर अपने अनुरूप दिखाया जा रहा है कर नहीं सकते महान इतिहास का सामना तो उन्हें गलत बताया जा रहा है जीनका नाम मात्र सुन लेने से शत्रु का पीता पानी हो जाता था अब उन्हें कायरों के द्वारा गद्दार बताया जा रहा है कुछ भी कर लो सूर्य हमेशा चमकता रहेगा जिस भी रुप में पूजते हो अपने ईश्वर को वह भी उन्हीं के वजह से कायम है इतिहास के कुछ पन्नों को बदल देने से इतिहास नहीं बदला करता है सब कुछ बदल जाए पर रक्त नहीं बदला करता है आज सबका इतिहास हो गए, सब बहादुर थे तो बताओ शोषण किसका हुआ था जो अन्न दाता हुआ करते थे जिनके बनाए हुए व्यवस्था और जन समर्पण दिए हुए दान से अस्तित्व चल रहा है वही आज गलत हो गए आप कुछ भी कर लो लेकिन याद रहे उनका जन्म राज्य और रण के लिए ही हुआ है चाहे जितना जमाना बदल जाए सृष्टि के अस्तित्व में आने से बने रहने तक छात्र धर्म बना रहेगा अविरल अमिट अपराजेय योद्धा यूं ही रक्त चलता रहेगा हमें गर्व है छात्र रक्त पर छात्र शक्ति पर 

जय हिन्द जय भारत



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy