रक्त
रक्त
अब जमाना बदल गया है इतिहास को तोड़ मरोड़ कर अपने अनुरूप दिखाया जा रहा है कर नहीं सकते महान इतिहास का सामना तो उन्हें गलत बताया जा रहा है जीनका नाम मात्र सुन लेने से शत्रु का पीता पानी हो जाता था अब उन्हें कायरों के द्वारा गद्दार बताया जा रहा है कुछ भी कर लो सूर्य हमेशा चमकता रहेगा जिस भी रुप में पूजते हो अपने ईश्वर को वह भी उन्हीं के वजह से कायम है इतिहास के कुछ पन्नों को बदल देने से इतिहास नहीं बदला करता है सब कुछ बदल जाए पर रक्त नहीं बदला करता है आज सबका इतिहास हो गए, सब बहादुर थे तो बताओ शोषण किसका हुआ था जो अन्न दाता हुआ करते थे जिनके बनाए हुए व्यवस्था और जन समर्पण दिए हुए दान से अस्तित्व चल रहा है वही आज गलत हो गए आप कुछ भी कर लो लेकिन याद रहे उनका जन्म राज्य और रण के लिए ही हुआ है चाहे जितना जमाना बदल जाए सृष्टि के अस्तित्व में आने से बने रहने तक छात्र धर्म बना रहेगा अविरल अमिट अपराजेय योद्धा यूं ही रक्त चलता रहेगा हमें गर्व है छात्र रक्त पर छात्र शक्ति पर
जय हिन्द जय भारत
