STORYMIRROR

Priyanka Rahuja

Inspirational

4  

Priyanka Rahuja

Inspirational

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
352

रक्षाबंधन का पर्व आया

घर में खुशियों की रौनक लाया


घर में आए लड्डू मिठाइयां

बैठ खायेंगे हम बहनें भैया


हुई तैयार में आज बन ठन कर

हुई तैयार में आज बन ठन कर

 उपहार लूंगी भाईयो से लड़ लड़ कर


देती हु दुआ सबको दिल से

तुम जीवन में इतना कमाओ


रोज मेरे लिए नए कपड़े लाओ

  

श्री कृष्ण ने इस रिश्ते का मान रखा 

भरी सभा में द्रोपदी को निर्वस्त्र होने से बचाया


तुम भी देना मेरी रक्षा का वचन भाई 

में भी दुआ करती हु कभी न हो तुम्हारी सुनी कलाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational