रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का पर्व आया
घर में खुशियों की रौनक लाया
घर में आए लड्डू मिठाइयां
बैठ खायेंगे हम बहनें भैया
हुई तैयार में आज बन ठन कर
हुई तैयार में आज बन ठन कर
उपहार लूंगी भाईयो से लड़ लड़ कर
देती हु दुआ सबको दिल से
तुम जीवन में इतना कमाओ
रोज मेरे लिए नए कपड़े लाओ
श्री कृष्ण ने इस रिश्ते का मान रखा
भरी सभा में द्रोपदी को निर्वस्त्र होने से बचाया
तुम भी देना मेरी रक्षा का वचन भाई
में भी दुआ करती हु कभी न हो तुम्हारी सुनी कलाई।
