बेरोजगारी
बेरोजगारी
हाय यह बेरोजगारी
बनी एक बड़ी बीमारी
कोई इंजीनियर कोई डॉक्टर
कोई शिक्षक तो कोई पत्रकार
डिग्रिया है अपार यहां
पर दर दर भटक रहा इंसान यहां
कोई दोष सरकार को देता
तो कोई दोष व्यवस्था को देता
वास्तव में यह हम सब की जिम्मेदारी
आओ मिलकर निभाए बारी बारी।
