STORYMIRROR

Priyanka Rahuja

Others Children

4  

Priyanka Rahuja

Others Children

कनिष्का कृतिका

कनिष्का कृतिका

1 min
392

लिखती हूँ आज तुम्हारे लिए 

आए जब तुम हमारे लिए

सुनाती हूँ तुमको तुम्हारी कहानी

जो है कुछ अनसुनी अनजानी

शुरुआती पल कुछ गंभीर थे 

पर डरो न आगे सब हसीन थे

हालांकि मां पर थी शिकन 

पर दादी मां ने संभाला मिशन

बाकी सदस्य तो थे बड़े उत्साहित

आखिर किया मां को भी प्रोत्साहित

बात न थी सिर्फ घर की

यह बात थी अड़ोस पड़ोस की भी

हुई पहचान जुड़वा के घर से

आखिर सिर ऊंचा किया पिता का गर्व से

आज भी वो पल याद आते

जब है कोई तुम्हारी पहचान जताते

कोई कहता मोटी कन्नू

तो कोई कहता छोटी किरतू

यह कहानी है तुम्हारी

जो बयां की गई मेरी जुबानी


Rate this content
Log in