STORYMIRROR

Priyanka Rahuja

Inspirational Others Children

3  

Priyanka Rahuja

Inspirational Others Children

बेटियां

बेटियां

1 min
166

बड़ी प्यारी होती है बेटियां 

मां बाप की दुलारी होती है बेटियां


चहक उठता है घर का आंगन इनसे 

जब बजती इनकी किलकारियां


नन्हे कदम जब इनके पड़ते

नींद चैन सब अपने खोते


 कभी कहलाती पापा की परियां 

तो कभी कहलाती मां की दुलारियां


आंख खुले तब जी तुझको चाहे 

सोते वक्त जी तुझे सीने से लगाए 


घर की शान होती है बेटियां

मां बाप का अभिमान होती है बेटियां


बड़ी प्यारी होती है बेटियां

मां बाप की दुलारी होती है बेटियां



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational