बेटियां
बेटियां
बड़ी प्यारी होती है बेटियां
मां बाप की दुलारी होती है बेटियां
चहक उठता है घर का आंगन इनसे
जब बजती इनकी किलकारियां
नन्हे कदम जब इनके पड़ते
नींद चैन सब अपने खोते
कभी कहलाती पापा की परियां
तो कभी कहलाती मां की दुलारियां
आंख खुले तब जी तुझको चाहे
सोते वक्त जी तुझे सीने से लगाए
घर की शान होती है बेटियां
मां बाप का अभिमान होती है बेटियां
बड़ी प्यारी होती है बेटियां
मां बाप की दुलारी होती है बेटियां।
