रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन का त्यौहार
भाई बहन के प्यार को माने है संसार
प्रेम अटूट विश्वास ही रिश्तों का आधार
अटूट विश्वास से बंधा रिश्तों की डोरी
कोमल रेशम के धागों का रक्षाबंधन त्यौहार1
भाई बहन का अटूट प्रेम रिश्तों में खुशियाँ लाता है
बचपन की उम्मीदों से बंधा रिश्तों की महक दिखाता है
रोली अक्षत थाली सजाकर रेशम की डोर पहनाती
सुख दुःख में हमेशा साथ निभाने का वादा निभाता है।