रिटायरमेंट ! रिटायरमेंट ! रिटायरमेंट !
रिटायरमेंट ! रिटायरमेंट ! रिटायरमेंट !
जब से लॉक डाउन लग गया,
तब से तो स्कूल भी बंद हो गया।
रिटायरमेंट क्यों होती है,
सारी खुशियां ले दौड़ती है।
इतना समय साथ में गुजारते हैं,
रिटायरमेंट कहकर वह भी चले जाते हैं।
इतनी सारी खुशियों को कैसे भूल सकते हैं,
मीनाक्षी मैम रिटायरमेंट कह कर आप भी जा रहे हो....
मैम हम आपको कभी नहीं भूल सकते
क्योंकि हम भी तो आपके बच्चे हैं।
आपका प्यार से बातें करना,
हर एक बच्चे को एक जैसा समझना।
आपकी हर चीज अच्छी थी,
आपकी हर एक बातें सच्ची थी।
सबके चेहरे पर उदासी छा गई,
जब सुना मीनाक्षी में अब रिटायरमेंट हो रही।
मैम आप जा रहे हो,
हमको भूल मत जाना।
हम भी आपके बच्चे हैं,
वापस लौट कर आना।
अगर हम भी वहां होते,
तो आपको अपनी आंखों से देखते।
आपकी जिंदगी में आने वाला हर पल अच्छा रहे,
यही हम प्रार्थना भगवान से करें।