रहस्य
रहस्य
प्राचीनकाल की इमारतों में
छिपी है कई रहस्यमयी कहानियां
भिन्न भिन्न लिपियो में भिन्न भिन्न रहस्य है
जो भी उसको पढ़ ले वो महर्षि दिग्गज है
पौराणिक कथाओं में जीवन की परिस्थितियों से
लड़ने का रहस्य है जो जीवन जीने की सिखाता है कला
रहस्यमयी कहानियों के रहस्य है कई सुलझाए
जो वो कहलाए दधिचि ऋषि।