STORYMIRROR

rudraksh sharma

Abstract

3  

rudraksh sharma

Abstract

बूढा आदमी

बूढा आदमी

1 min
172

ठहरे हुए पानी सा

था वह आदमी

देखता था

अपना सफर

उसमे पेड़ की छांह

सूर्य की गर्मी

मछलियों संग

उछल कूद

याद आती थी


जब उतरा था

हिम् से

साथ कई कंकर और

मिट्टी 

ले आया था

वह मैला नहीं

सम्पन्न था

नदियां तो कई बहीं

थी इस रास्ते से

पर सबके साथ 

वे कंकर कहाँ थे.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract