STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Classics Inspirational

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Classics Inspirational

राष्ट्रीय प्रेस दिवस

राष्ट्रीय प्रेस दिवस

2 mins
423

राष्ट्रीय प्रेस दिवस' भारत में मनाये जाने वाले

राष्ट्रीय दिवसों में से एक है।

इसकी रक्षा करना हम सभी भारतीय नागरिकों का

पहला एवं मुख्य उद्देश्य है

भारत में प्रेस की स्वतंत्रता एवम् रक्षा के लिए

प्रेस परिषद की कल्पना की थी

प्रेस की रक्षा हेतू 4 जुलाई 1966 को

भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की थी


16 नवम्बर 1966 को प्रेस का विधिवत कार्य सुचारू हुआ

हर 16 नम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में सुचारू हुआ

प्रेस के किए गए विकसित कार्यों को स्मरण कर

हम सब इसकी रक्षा करने का वचन निभाते है।

प्रेस से समस्त राष्ट्र का विकास और उत्थान हो

ऐसी हम परिकल्पना करते हैं।


पत्रकारिता का क्षेत्र अब व्यापक हो गया है

यह भारत ही नहीं समस्त राष्ट्र में प्रशस्त भी हो गया है

पत्रकारिता से सूचना, शिक्षा, मनोरंजन जन- जन तक पहुंच रहा है।

पत्रकारिता की सहायता से राष्ट्र भी

अब प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।


पत्रकारिता की रक्षा हेतू आज यह राष्ट्रीय प्रेस पर्व

हर राज्य में खुशी और सौहार्द से मनाया जा रहा है

राष्ट्रीय प्रेस दिवस हमे प्रेस की स्वतंत्रता और

जिम्मेदारी की ओर ध्यान आकृष्ट भी करता है


हमे यह राष्ट्रीय पर्व के रक्षा हेतू इसका मान

और सम्मान बढ़ाने का अवसर भी देता है

पत्रकारिता देश का प्रथम स्तम्भ भी कहलाता है

पत्रकारिता समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों ही कहलाता है।

पत्रकारिता समाज की सच्चाई से हमे रूबरू भी करवाता है।


पत्रकारिता समाज को दर्पण भी दिखलाता है।

कृपया राष्ट्र के नागरिक होने का फर्ज अदा कीजिए

राष्ट्रीय प्रेस दिवस की रक्षा करने का संकल्प कीजिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action