रामराज
रामराज
आया उत्सव रामलाल का,
राम भक्त चारों ओर है.
जगमग जगमग अयोध्या नगरी
राम नाम का शोर है,
पुलकित मन नाच उठा है
युग रामराज का आया है
कलयुग में रामराज ही छाया है
घर-घर दीप दिवाली
फूलों की रंगोली
युग रामराज का आया है,
अयोध्या नगरी राम की
चारों ओर राम नाम का शोर है
स्वर्ण पलों में धरती पर
स्वर्ग उमर आया है,
श्री राम आपका स्वागत है
युग राम राज का आया है
धरतीपुत्र मोदी जी ने,
कलयुग में रामराज लाया है।
