नटखट कान्हा
नटखट कान्हा
1 min
284
नटखट कान्हा आए हैं
मोर मुकुट माथे पर सजे
हाथ में बांसुरी
चंचल नैन
आंखों में काजल
कान्हा मंद मुस्काए है
मैया यशोदा के दुलारे
नन्हे नन्हे पांव से कर रहे अठखेलियां
लीला से सबका मन लुभाए है
कृष्ण कन्हैया रास रचैया
गोपियों के मन भाए हैं
बाजे ढोल मृदंग है
कान्हा देखी इतराए है
सारे जग के रचयिता
देखो कान्हा आए हैं।
