राखी का उपहार
राखी का उपहार
हर भाई बहनों को एक ऐसा उपहार देना ।
जो कभी ना खींच सके चीर बहना का
एक धारदार उसे तुम कटार देना ।।
हर भाई बहनों को -----
बांध के राखी भाई के कलाई पर
यह तुम कसम लेना
भैया मुझको उपहार में हीरे जवाहरात नहीं
एक दो धारी तलवार देना ।।
हर भाई बहनों को ------
अब किसी की इज्जत ना लुटे
ना ही जौहर से किसी पद्मा का मरण हो ।।
हर भाई बहनों को-------
कश्मीर फिर से ना रक्त रंजीत हो
और ना ही फिर से गुलामी की जंजीर हो ।।
।हर भाई बहनों को------
राखी के त्यौहार में यह तुम वचन लेना
देश के हर गद्दारों को तुम कफ़न देते रहना।।
हर भाई बहनों को ------
