STORYMIRROR

Vinay Panda

Tragedy

1  

Vinay Panda

Tragedy

क़साई

क़साई

1 min
77

बड़े नाज़ से पाला था

हमने तेरा प्यार दिल में

मगर तुम तो बड़े हरजाई निकले,

लाख अरमानों से सजे मेरे दिल का

गला घोंट कर तुम

मेरी मोहब्बत के हत्यारे निकले..!


कौन कहता है ,दिल के बड़े दीवाने हो तुम,

साथ रहकर तेरे जाना है मैंने

दिल-दिमाग़ को तेरे बख़ूबी पहचाना है मैंने,

इश्क़ की दुनिया में सबसे शातिर

दिल के बड़े कसाई हो तुम !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy