प्रेम का अनुबन्ध
प्रेम का अनुबन्ध
बहन का भाई से प्यार
भाई में बहन की दिल में दुलार
एक ऐसा अनुबन्ध प्रेम का
नाम जिसका है.. रक्षाबंधन !
डोर से निभता है जो
एक दिन का साथ पाकर
ख़ुश दिल बहुत होता है
बहन के हाथों मिठाई खाकर..!
सदियों से खिल रहा है
रिश्ता ये मुस्कुराकर
पण्डा भी साथ देता है
इस दस्तूर को निभाकर !