STORYMIRROR

Vinay Panda

Abstract Comedy

3  

Vinay Panda

Abstract Comedy

मेहरारू मतलब धर्मपत्नी !

मेहरारू मतलब धर्मपत्नी !

1 min
309


हमार मेहर एकदम बुड़बक

सीधी मगर बड़ी मस्त बा..

ससुर-सास की चहेती 

पति से वो अनभिज्ञ बा..!


अपनी मर्जी की वो मालिक 

कुछ लापरवाह बा..

देखत-देखत नज़र बूढ हुई

लौकत नहीं कोई सुधार बा..!


सास की बहू भी

बनना पड़ता है मुझे

कभी-कभी जब वह

कभी मायके चली जात !


फिर भी दिल से चाहता हूँ उसे

पालकर एक अबोध बालक की तरह

ज़्यादा बीत गयी है

बची बीत जाये किसी तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract