मेहरारू मतलब धर्मपत्नी !
मेहरारू मतलब धर्मपत्नी !
हमार मेहर एकदम बुड़बक
सीधी मगर बड़ी मस्त बा..
ससुर-सास की चहेती
पति से वो अनभिज्ञ बा..!
अपनी मर्जी की वो मालिक
कुछ लापरवाह बा..
देखत-देखत नज़र बूढ हुई
लौकत नहीं कोई सुधार बा..!
सास की बहू भी
बनना पड़ता है मुझे
कभी-कभी जब वह
कभी मायके चली जात !
फिर भी दिल से चाहता हूँ उसे
पालकर एक अबोध बालक की तरह
ज़्यादा बीत गयी है
बची बीत जाये किसी तरह।