STORYMIRROR

Meenakshi Kilawat

Action

3  

Meenakshi Kilawat

Action

प्यारे सितारे

प्यारे सितारे

1 min
366

माला पिरोकर भाव दिल में

शहीद सैनिकों की हम याद करे

आकाश के बीचो बीच चमचमाते

है ये बनकर के प्यारे सितारे।


देकर देशसेवा में अपने प्राणो की

अनमोल अनभिद्न आहुति

शौर्य का इतिहास रचकर

मानवता के लिये होते विभूती।


अपने संसार को लगाकर दाँव पर

अहम कार्य को देते हैं अंजाम

भारत माँ के आँचल में लहूलुहान

चैन की नींद देते हैं हमें इनाम।


देशके वीर सपूतों का भारी इंतजाम

वीरगति कर्मों में सर्वोत्तम महान

राष्ट्र के प्रबल प्रहरी शूर सरदार

नतमस्तक हैं हम बार-बार तुम्हें सलाम।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action